अचानक फूट गया शिवशाही बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री
सेलू अचानक फूट गया शिवशाही बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री
डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा). महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल, यवतमाल डिपो की शिवशाही बस नागपूर-यवतमाल-घाटंजी बस क्रमांक एमएच 06 बी डबल्यू 0783 का तहसील के रमना के समीपस्थ परिसर में सामने का टायर अचानक से फूट गया। उक्त घटना बुधवार 21 दिसंबर की शाम 4.30 बजे घटी। लेकिन बस चालक की सतर्कता के कारण बस पलटते-पलटते बच गइई। इस कारण बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बता दें कि यवतमाल डिपो की शिवशाही बस क्रमांक एमएच 06 बी डबल्यू 0783 यात्रियों को लेकर वर्धा की ओर जा रही थी। इस बीच सेलू तहसील के रमणा परिसर पहुंचते ही अचानक से बस के सामने का टायर फूट गया। इस कारण गति में चल रही वाहन पर से बस चालक का नियंत्रण छूट गया और बस दुभाजक पर चढ़ गई । इस बीच बस चालक की सतर्कता से बस पलटने से बच गई। इस कारण बड़ा हादसा नहीं हो पाया। बस में खराबियों की जांच उचित रूप से नहीं होने से बस हादसों का सिलसिला जारी है। इसके लिए रापनि प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।