सेलू: जेसीबी, डीजल टैंकर, टिप्पर सहित 49 लाख का माल जब्त

  • पेट्रोलपंप व्यवसायी से मारपीट का मामला
  • तीन आरोपियों को 28 तक पीसीआर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-28 15:12 GMT

डिजिटल डेस्क, सेलूसमीपस्थ नागपुर रोड स्थित द ग्रेट अशोक होटल परिसर में टैंकर से डीजल की चोरी करने से टोकने पर नागपुर के पेट्रोलपंप व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर मारपीट की गई थी। इस प्रकरण में सेलू पुलिस ने एक जेसीबी, डीजल टैंकर, टिप्पर सहित 49 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों की संख्या 8 होकर तीन की गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर 28 तक पीसीआर सुनाया गया।बता दें कि, नागपुर के मानेवाड़ा स्थित पेट्रोलपंप पंप मालिक शुभम तुमसरे (29) ने 15 हजार लीटर पेट्रोल व 5 हजार लीटर डीजल का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। पेट्रोल व डीजल का टैंकर 25 नवंबर को आनेवाला था। सुबह साढ़े 7 बजे के दौरान फरियादी के मोबाइल पर टैंकर क्रमांक एमएच 04 डीडी 574 यह अलॉट हुआ। पेट्रोल व डीजल का टैंकर सुबह 10 बजे पहुंचेगा, ऐसा मैसेज आया। परंतु दिए गए समय पर टैंकर नहीं आने से फरियादी खुद टैंकर की खोज में सेलू समीप के द ग्रेट अशोक होटल के पीछे खेत परिसर में पहुंचे। जहां टैंकर चालक कैलास चव्हाण व होटल मालिक अशोक दंडारे, उसका पुत्र सोनू दंढारे टैंकर से पेट्रोल व डीजल निकालते हुए दिखाई दिए। जिससे शुभम ने उन्हें टोका। जिससे टैंकर चालक वहां से भाग गया। लेकिन होटल मालिक अशोक दंढारे, पुत्र सोनू दंढारे, धनंजय दंढारे तथा अन्य चार लोगों ने फरियादी से मारपीट की। साथ ही दोपहिया तक चढ़ा दी। इस मामले में सेलू पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

आरोपी की खोज में पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में थानेदार तिरुपति राणे, अमलदार गणेश राउत, अखिलेश गव्हाणे, सचिन वाटखेड़े, ज्ञानदेव वनवे ने मौके पर पहुंचकर फरार टैंकर चालक कैलास चव्हाण को गिरफ्तार किया।

वहीं अशोक दंढारे, धनंजय दंडारे को गिरफ्तार कर मौके से एक जेसीबी, एक टैंकर, एक टिप्पर, कैन में दस लीटर पेट्रोल, दूसरी कैन में पांच लीटर डीजल कुल 49 लाख का माल जब्त किया। सोनू दंढारे सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच थानेदार तिरुपति राणे के मार्गदर्शन में जारी है।


Tags:    

Similar News