नाती-पोते खिलाने की उम्र में सेवा का संकल्प, 70 वर्षीय महिला बनीं बाभुलगांव की सरपंच
सेलू नाती-पोते खिलाने की उम्र में सेवा का संकल्प, 70 वर्षीय महिला बनीं बाभुलगांव की सरपंच
Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-21 16:09 GMT
डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा). तहसील के बाभुलगांव (बावापुरे) गांव के सरपंच पद पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित 70 वर्षीय बहिणाबाई आडे का निर्विरोध चयन किया गया। इसी के साथ भाजपा ने अपने सभी सदस्यों के चुनकर आने का दावा किया है। गांप पंचायत से राकांपा का पूरी तरह सफाया होने की बात कही जा रही है। ग्राम पंचायत के सदस्यों में रवि कोल्हे, वैशाली लांडगे, मंजू कोल्हे, तेजस्विनी लखवादे, मंजुषा लोहकरे, बंडू सराटे का समावेश है। सुभाष देशपांडे के मार्गदर्शन में भुदास कंडे, बाबाराव कांबले, संजय भोयर ने यह चुनाव लड़ा गया था। जिनके प्रयास से भाजपा के सरपंच व सदस्य चुने गये। विजयी सरपंच व सदस्यों का विट्ठल सुटे व विशाल द्रुगकर ने अभिनंदन किया है।