सैनिक सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

सतना सैनिक सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-09 12:32 GMT
सैनिक सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क, सतना। सेना की आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत होकर राजस्थान के जैसलमेर में तैनात रहे नायक महेन्द्र कुमार पांडेय पुत्र रमेश कुमार पांडेय 36 वर्ष का बीते रविवार को जैसलमेर में ही एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर को सेना के विशेष वाहन से तकरीबन ढाई बजे नगर के धवारी मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचा तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और आंसुओं की धार बह निकली। लगभग डेढ़ घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखने के बाद पार्थिव शरीर महादेवा स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां एएमसी के जवानों ने सशस्त्र सलामी देने के पश्चात मातमी धुन बजाते हुए अपने साथी को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में परिजनों और रिश्तेदारों के साथ सैकड़ों की संख्या में महेन्द्र के मित्र और मोहल्ले के लोग शामिल थे। 

एसडीएम, तहसीलदार ने दी श्रद्धांजलि:-
शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम राजेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा और सिटी कोतवाली के एएसआई अनुज सिंह अपने चार सहयोगियों के साथ धवारी गली नम्बर-1 स्थित आवास पर पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित किए। 

पिता पुलिस में एएसआई और बड़े भाई भी आर्मी में:-
पार्थिव शरीर को मुक्तिधाम ले जाने से पूर्व परम्परा के अनुसार सेना के जवानों ने तिरंगा झंडा शहीद महेन्द्र पांडेय के पिता और जिले के महिला थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रमेश पांडेय को सौंपा। उनके परिवार में पत्नी साधना, दो पुत्र राघव (10), कान्हा (8) हैं जो इस सदमे से उबर नहीं पा रहे थे। शहीद की पत्नी तो पूरे समय पार्थिव शरीर को एकटक निहारती ही रहीं। महेन्द्र के बड़े भाई दीपकांत पांडेय भी आर्मी की मेडिकल कोर में कार्यरत होकर लखनऊ में पदस्थ

Tags:    

Similar News