पोता ही निकला बुजुर्ग महिला का कातिल
सतना पोता ही निकला बुजुर्ग महिला का कातिल
डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव में 90 वर्षीय सुंदरिया बाई पति स्वर्गीय गैवी रजक की हत्या उसके ही पोते कमलेश पुत्र लल्लू प्रसाद रजक (42) के द्वारा की गई थी। पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला के 2 बेटे हैं, जो परिवार सहित जैतवारा क्षेत्र के किटहा में रहते हैं। वह अक्सर गांव वालों से मिलने वाला अनाज और पेंशन से बचे पैसे छोटे लड़के दादू रजक के बेटे रजनीश को दिया करती थी। इतना ही नहीं जिस घर में रहती थी, उसका मालिकाना हक भी छोटे पोते को ही देने की बात कह चुकी थी। इस बात से बडा पोता कमलेश नाराज रहता था और कई बार विवाद भी कर चुका था।
होली के दिन भी हुई थी बहस ---
होली के दिन भी वह सुंदरिया बाई के पास बात करने आया, तो उनके बीच बहस हो गई। तभी आरोपी ने दादी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और 19 मार्च की रात को किटहा से मौहार पहुंचकर कमरे में सोते समय धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दिया। वारदात के दौरान जान बचाने के लिए मृतिका भागी, मगर चंद कदम चलकर दरवाजे पर गिर गई, जिसे बाहर घसीटकर आरोपी ने ऊपर से चादर डाल दिया था और फिर रातोंरात किटहा लौट गया।
काम नहीं आई चालबाजी ---
20 मार्च को जब सभी को हत्या की बात पता चली तो आरोपी कमलेश भी परिजनों के साथ मौहार आ गया। पुलिस की कार्रवाई और शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार में भी शामिल रहा, मगर जब पुलिस ने सभी परिजनों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही साइबर टीम की मदद से फोन की टॉवर लोकेशन निकाली, तो आरोपी पर संदेह गहरा गया। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें युवक ने जुर्म स्वीकार कर लिया। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।