जनेकृविवि की डिस्पेंसरी में वैक्सीन के लिए झगड़ा, समझाइश भी न आई काम
जनेकृविवि की डिस्पेंसरी में वैक्सीन के लिए झगड़ा, समझाइश भी न आई काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। फिलहाल वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है। यही कारण है कि लोग वैक्सीन लगाने होड़ लगा रहे हैं और इसके लिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर लड़ाई-झगड़े के लिए भी तैयार हैं। वैक्सीन लगाने को लेकर ऐसा ही एक मामला जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि के कृषि नगर स्थित डिस्पेंसरी के वैक्सीनेशन सेंटर में गत बुधवार को देखने को मिला। चूँकि अब तक यहाँ 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग रही थी लेकिन जैसे ही जानकारी लगी कि यहाँ 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। वैसे ही जमकर लोगों का हुजूम उमड़ गया। लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई है। समझाइश भी लोगों को रास नहीं आ रही थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी लोग अभद्रता करने लगे। मामला बढ़ता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन का कार्य बंद कर दिया। इस घटना के बाद यहाँ का वैक्सीनेशन सेंटर गुरुवार और शनिवार को भी बंद रहा। वैक्सीन लगवाने लोग सेंटर के बाहर भटकते नजर आए।