पारंम्परिक तरीके से मनाया अक्षय तृतीया का पर्व

शाहनगर पारंम्परिक तरीके से मनाया अक्षय तृतीया का पर्व

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-04 09:05 GMT
पारंम्परिक तरीके से मनाया अक्षय तृतीया का पर्व

डिजिटल डेस्क, शाहनगर । अक्षय तृतीया का पर्व  मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक ढंग से मनाया गया। जगह-जगह बालिकाओअ ने गुड्डे और गुडियों की शादी रचाईं। मान्यता है कि अक्षय तृृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्त होती है। अक्षय तृतीया के दिन का धार्मिक शास्त्रों और पुराणों में भी जिक्र मिलता है। नगर की रूपाली सोनी ने बताया की इस दिन दुर्वासा ऋषि ने द्रोपदी को अक्षय पात्र दिया था।
 

Tags:    

Similar News