तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत रामपुर कस्बे के हर्षनगर की घटना

सतना तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत रामपुर कस्बे के हर्षनगर की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-10 12:15 GMT
तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत रामपुर कस्बे के हर्षनगर की घटना

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान कस्बे के हर्ष नगर में सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से कस्बे में हड़कम्प मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 3 निवासी नीलू केवट की पुत्री अनन्या 10 वर्ष, मानसी 6 वर्ष बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे खेलते-खेलते घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित तालाब की तरफ चली गई थीं, लेकिन वापस नहीं आईं। दोपहर हो जाने पर जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो दोनों का पता नहीं चला। ऐसे में तकरीबन साढ़े 3 बजे माता-पिता ने थाने में शिकायत की तो पुलिस सक्रिय हो गई। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने संदेह के आधार पर नीलू के घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित तालाब में कांटा डालकर सर्चिंग की तो एक-एक कर दोनों बहनों के शव फंस गए, जिन्हें बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

मौके पर पहुंचे एसपी:-
मासूम बहनों के तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के साथ ही तालाब का मुआयना किया और फिर टीआई अनिमेश द्विवेदी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि उक्त तालाब राष्ट्रीय राजमार्ग का पुनर्निर्माण करने वाली श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ने मुरुम निकालने के दौरान किया था। नाबालिग बहनों के शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा। इस घटना से कस्बे में मातम पसर गया है।

Tags:    

Similar News