शारदेय नवरात्रि की छठ पर मैहर में उमड़ी भीड़

शक्तिपीठ में आस्था का सैलाब शारदेय नवरात्रि की छठ पर मैहर में उमड़ी भीड़

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-11 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क सतना । शारदीय नवरात्र की छठ  पर मां शारदा के दरबार मैहर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।रात 2 बजे से ही अंतर्जातीय बस अड्डे तक लग गईं थीं कतारें।  लाल गेट पर फैली अफरातफरी, सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के नियंत्रण से बाहर हुए हालात,तब मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने दल-बल के साथ संभाला मोर्चा। आगे जाने की जल्दी में कतार तोड रहे युवाओं को लगाई फटकार और दर्शनार्थियों की लगवाई कतार,तब जाकर सुबह 10बजे नियंत्रण में आई स्थिति।। पुलिस बल के स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों का मिला सहयोग।एक अनुमान के मुताबिक सुबह पहुंचे गये थे एक लाख से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंच गए थे मैहर।
ये है वजह
 गौरतलब है कि कोरोना के चलते दो साल तक नवरात्र पर मंदिर बंद रहा या सीमित रुप से खुला था। ऐसे में जब इस बार पूरी क्षमता के साथ मंदिर खोला गया तो उत्तरप्रदेश, बुंदेलखंड समेत बिहार की तरफ से भक्त पूरे जोश के साथ पैदल,बाइक,कार ट्रैक्टर, बस और ट्रेनों के लिए मैहर चले आए। इसी वजह से प्रशासन और पुलिस को व्यवस्था बनाने में पसीना आ रहा है।
और ये भी हुआ
सोमवार सुबह मां शारदा के दर्शन करने पहुंची महिला भक्त ने गर्भगृह के सामने में पहुंचते ही जीभ काटकर चढा दी और बेहोश होकर गिर पड़ी,इस दौरान दर्शनार्थियों के शोर करने पर ड्युटी से तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को कतार से अलग किया और मंदिर परिसर में संचालित क्लीनिक में ले गए प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
 

Tags:    

Similar News