वृद्धा को झांसा देकर दंंपती ने जमीन हड़पी
छिंदवाड़ा वृद्धा को झांसा देकर दंंपती ने जमीन हड़पी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।हर्रई के एक शिक्षक और उनकी पत्नी ने परिचित बुजुर्ग महिला की जमीन हड़प ली। वृद्धा का भरोसा जीतकर आरोपी दंपती ने ९ एकड़ जमीन अपने नाम करा ली। पिछले दिनों वृद्धा का बेटा यूपी से घर लौटा तब मामले का खुलासा हुआ। बुजुर्ग महिला ने एसपी विवेक अग्रवाल से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद आरोपी दंपती के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नादंना निवासी ७५ वर्षीय श्रीमती झीनीबाई पति मिठ्ठनलाल डेहरिया का बेटा यूपी में रहता था। बुजुर्ग महिला गांव में अकेली रहती है। झीनीबाई के परिचित वार्ड नम्बर १४ निवासी शिक्षक मानसिंह डेहरिया और उसकी पत्नी रेखा ने उसकी ९ एकड़ जमीन की नई बही बनाने का झांसा दिया। अपने झांसे में फंसाकर मान ङ्क्षसह और उसकी पत्नी ने ९ मार्च २०२१ को झीनीबाई को अमरवाड़ा रजिस्ट्री ऑफिस लाया। यहां नई बही बनाने की बात कहकर उसकी ९ एकड़ जमीन साढ़े चार एकड़ मान ङ्क्षसह और साढ़े चार एकड़ रेखा ने अपने नाम करा ली। पिछले दिनों झीनीबाई का बेटा यूपी से लौटा तब फर्जीवाड़े का पता चला। वृद्धा ने एसपी से मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद दंपती के खिलाफ धारा ४२०, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।