गाड़ी में सवारी चढा रहा कंडक्टर दूसरी बस की चपेट में आया, हालत गंभीर जिला अस्पताल से रीवा किया गया रेफर

सतना गाड़ी में सवारी चढा रहा कंडक्टर दूसरी बस की चपेट में आया, हालत गंभीर जिला अस्पताल से रीवा किया गया रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 10:42 GMT
गाड़ी में सवारी चढा रहा कंडक्टर दूसरी बस की चपेट में आया, हालत गंभीर जिला अस्पताल से रीवा किया गया रेफर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक पर बस में सवारियां बैठा रहा कंडक्टर दूसरे बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रीवा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बागरी ट्रेवल्स की बस मंगलवार सुबह सवा 11 बजे स्टैंड से निकलकर सेमरिया चौक पहुंची, जहां कंडक्टर धीरू पुत्र तारेश पांडेय (30) निवासी सेमरिया जिला रीवा, नीचे उतरकर सवारियां चढाने लगा, तभी पीछे से चंदेल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी- 1115 आ गई, जिसके चालक छोटे यादव निवासी बदखर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए धीरू को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया और पलक झपकते ही एक टायर कमर के ऊपर से निकल गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अपने कंडक्टर मुुंडी चिकवा के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। वहीं घायल युवक को उसके सहकर्मी फौरन जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने चंदेल ट्रेवल्स की बस को जब्त करते हुए फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
15 मिनट के अंतराल में परमिट ---
बागरी बस के रवाना होने का समय सुबह सवा 11 का है, जबकि चंदेल बस साढ़े 11 बजे रीवा के लिए छूटती हैं। इसी गलाकाट प्रतिस्पर्धा और ज्यादा से ज्यादा सवारियों को अपनी गाडिय़ों में बैठाने के चक्कर में यह घटना हो गई और कंडक्टर की जान पर बन आई। बसों के नम्बर को लेकर आए दिन ऑपरेटरों और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बनती है। कई बार तो मारपीट भी हो चुकी है, मगर इसका कोई समाधान नहीं निकला।


 

Tags:    

Similar News