ड्राइवर के उतरते ही 50 मीटर लुढ़कने के बाद पलट गई बस
सतना ड्राइवर के उतरते ही 50 मीटर लुढ़कने के बाद पलट गई बस
डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाना अंतर्गत चितहरा के पास चालक की लापरवाही से बस पलट गई, जिससे 6 महिलाएं घायल हो गईं। टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 17 पी- 0665 शुक्रवार दोपहर को चित्रकूट से सवारी लेकर सतना आ रही थी, तभी लगभग ढ़ाई बजे चितहरा के पास ड्राइवर ने सड़क किनारे गाड़ी रोक दी और नित्यक्रिया के लिए चला गया, मगर उसके जाते ही बस अपने आप लुढ़कते हुए 50 मीटर आगे जाकर पलट गई। दुर्घटना के समय गाड़ी में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो अंदर फंस गए। कुछ लोग खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकले और डॉयल 100 पर फोन कर मदद मांगी, जिस पर पुलिस टीम घटना स्थल पर गई और 6 घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालांकि इलाज के लिए सिर्फ नीलम पति कमलेश कोल 22 वर्ष, निवासी बरहा और आरती देवी पति रामप्रकाश 25 वर्ष, निवासी चितहरा, को ही भर्ती किया गया था।
घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर ---
मझगवां क्षेत्र के दौरे पर निकले कलेक्टर अनुराग वर्मा को जैसे ही बस हादसे की खबर मिली तो एसडीएम पीएस त्रिपाठी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई। उन्होंने बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का उपचार कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए।