यूपी से अवैध शराब ला रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

सतना यूपी से अवैध शराब ला रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट पुलिस ने देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके कब्जे से बाइक भी जब्त की गई है। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर पीलीकोठी तिराहा के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई, तभी बाइक क्रमांक यूपी 90 एन 0610 पर एक युवक तेजी से आया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो सीट में दो बोरी बंधी मिलीं, जिनको खोलकर तलाशी लेने पर 340 पाव देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 38 हजार 5 सौ रुपए थी। तब आरोपी इंद्रजीत उर्फ लाला पुत्र स्वर्गीय रामकृपाल पटेल 35 वर्ष, निवासी बड़ागांव, जिला बांदा (यूपी) ने पूछताछ में यूपी से तस्करी कर एमपी के इलाके में सप्लाई के लिए मदिरा लाने का खुलासा किया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

भेजा गया जेल 

आरोपी को गुरूवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। तस्करी में इस्तेमाल की गई 50 हजार की बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। आरोपी इंद्रजीत वर्तमान समय पर चित्रकूट थाना क्षेत्र के गौरिहार मंदिर के पास रहता है। इस कार्रवाई में एएसआई शारदा सोनवंशी, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक चंदन द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र सिंह, सुदीप कुमार और दिनेश भावर शामिल थे।  

Tags:    

Similar News