71 कम्पोजिट वाइन शॉप के लिए अबकि 327.03 करोड़ के टेंडर ,सिस्टम फिर से लागू
सतना 71 कम्पोजिट वाइन शॉप के लिए अबकि 327.03 करोड़ के टेंडर ,सिस्टम फिर से लागू
डिजिटल डेस्क,सतना। जिला मुख्यालय समेत जिले में चालू वित्तीय वर्ष (२०२२-२०२३) में ७१ कम्पोजिट वाइन शॉप के लिए टेंडर का बेसिक प्राइज (आरक्षित मूल्य ) ३२७ करोड़ ३० लाख ९६ हजार रुपए निर्धारित की गई है। विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में यह राशि २० फीसदी ज्यादा है। यानि आरक्षित मूल्य में ६५ करोड़ २२ लाख से भी ज्यादा राशि की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है, विगत वित्तीय वर्ष के १० माह के लिए यही ठेका एकल ग्रुप को २१८ करोड़ ४१ लाख में मिला था।
एक जिला एक ठेका खत्म :---
जानकारों ने बताया कि एक जिला एक ठेका प्रथा को खत्म करते हुए सरकारी शराब की दुकानों को ठेके पर उठाने के लिए एक बार फिर से गुु्रप सिस्टम लागू किया गया। इसके लिए पहली फरवरी को ऑनलाइन टेंडर सुबह १० बजे से कॉल किए जाएंगे। ये टेंडर प्रॉसेस ११ फरवरी को दोपहर एक बजे तक ऑन लाइन रहेगी। बताया गया है कि इसी दिन दोपहर २ बजे टेंडर खोले जाएंगे। टेंडर मूल्य ३० हजार रुपए निर्धारित किया गया है। यह राशि आवेदन पत्र के साथ साइबर ट्रेजरी में ऑनलाइन जमा करानी होगी।
कम्पोजिट शॉप : देशी- विदेशी साथ-साथ :----
देशी - विदेशी मदिरा के ठेके पर सरकारी कारोबार के लिए जिले में पहले की तरह २५ गु्रप बनाए गए हैं। इन समूहों के अंतर्गत शराब की ७१ दुकानें शामिल की जाएंगी। इनमें २६ विदेशी और ४५ देशी शराब की दुकानें हैं। अबकि न तो समूह संख्या बढ़ाई गई है और न ही वाइन शॉप की संख्या में इजाफा किया गया है। नई आबकारी नीति के अंतर्गत अब देशी और विदेशी शराब की अलग-अलग दुकानें नहीं होंगी। देशी और विदेशी मदिरा एक साथ बिकेगी। शराब की ऐसी दुकानों को कम्पोजिट शॉप का नाम दिया गया है।
बेसिक प्राइज में मैहर नंबर वन:---
शराब की कम्पोजिट दुकानों को ठेके पर उठाने के लिए सबसे ज्यादा बेसिक प्राइज मैहर समूह के लिए निर्धारित किया गया है। एक विदेशी और दो देशी वाइन शॉप के लिए आरक्षित मूल्य २३ करोड़ ७३ लाख ५४ हजार रुपए निर्धारित किया गया है। इस मामले में जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र का कोठी मोड़ समूह दूसरे नंबर पर है। इस समूह के लिए बेसिक प्राइज २२ करोड़ १३ लाख ७४ हजार रुपए तय की गई है। इस समूह में २ विदेशी और एक देशी शराब की दुकान हैं। नगर निगम क्षेत्र में १५ कम्पोजिट वाइन शॉप होंगी। सबसे कम बेस प्राइज रामनगर के कैथहा समूह के लिए निर्धारित किया गया है। इस गु्रप में एक विदेशी और एक देशी दुकान शामिल है।