ग्रेड पे में वृध्दि को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने बंद रखा कामकाज

हड़ताल ग्रेड पे में वृध्दि को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने बंद रखा कामकाज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-04 13:23 GMT
ग्रेड पे में वृध्दि को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने बंद रखा कामकाज

डिजिटल डेस्क, गोंदिया . नायब तहसीलदार राजपत्रित श्रेणी-2 की ग्रेड पे 4800 रुपए किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार संगठन के नेतृत्व में जिले के 29 नायब तहसीलदारों ने सोमवार, 3 अप्रैल से बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरू किया गया है। सोमवार को आंदोलन के पहले दिन जिले के सभी तहसील कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा। इस आंदोलन के कारण अनेक किसानों तथा विद्यार्थियों को प्रमाणपत्रों से संबंधित कामों को लेकर मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में गोंदिया की तहसीलदार मानसी पाटील ने बताया कि गोंदिया के तहसीलदार कार्यालय में पांच नायब तहसीलदार पदस्थ है और वे सभी कामबंद आंदोलन में शामिल है। नायब तहसीलदारों की हड़ताल से कामकाज पर कुछ विपरीत प्रभाव तो निश्चित रूप से पड़ा है। लेकिन अन्य कर्मचारियों की सहायता से नियमित एवं आवश्यक कामकाज करने का प्रयास किया जा रहा हंै। 
 

Tags:    

Similar News