महाराष्ट्र की झांकी को सर्वेश्रेष्ठ श्रेणी मे दूसरा पुरस्कार, 17 राज्यों की झांकियों ने लिया था हिस्सा

उपलब्धि महाराष्ट्र की झांकी को सर्वेश्रेष्ठ श्रेणी मे दूसरा पुरस्कार, 17 राज्यों की झांकियों ने लिया था हिस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-30 14:04 GMT
महाराष्ट्र की झांकी को सर्वेश्रेष्ठ श्रेणी मे दूसरा पुरस्कार, 17 राज्यों की झांकियों ने लिया था हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में इस बार महाराष्ट्र ने उपलब्धि हासिल की है। विशेष प्रयासों के बाद पथ संचलन में शामिल की गई महाराष्ट्र की झांकी को सर्वेश्रेष्ठ श्रेणी मे दूसरा पुरस्कार मिला है। महाराष्ट्र की झांकी साढ़े तीन शक्ति पीठ और नारी शक्ति (हिंदी देवियों के स्थान) विषय पर आधारित थी। इस साल 17 राज्यों ने परेड में हिस्सा लिया था।

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को झांकियों के पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि उत्तराखंड की झांकी को पहला स्थान मिला है। जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार तीसरे स्थान पर रही। रक्षा मंत्री के हाथों मंगलवार को यह पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। महाराष्ट्र की झांकी में साढ़े तीन शक्ति पीठों में पूर्ण पीठ कोल्हापुर की अंबाबाई, तुलजापुर की तुलजा भवनी और माहुर की रेणुकादेवी है, जबकि आधा शक्तिपीठ माने जाने वाले वणी की सप्तशृंगी को दिखाया गया है। 

Tags:    

Similar News