दूसरी बार निलंबित २ महिला सुपरवाइजर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
सतना दूसरी बार निलंबित २ महिला सुपरवाइजर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
डिजिटल डेस्क, सतना। महिला एवं बाल विकास विभाग की २ सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी है। बर्खास्तगी की कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना में कमजोर प्रगति पर इससे पहले भी दोनों सुपरवाइजर पहले भी निलंबित की जा चुकी हैं। गुरुवार को सेक्टरवार समीक्षा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना में सिर्फ २६ फीसदी प्रगति पर चितहरा की सुपरवाइजर सुश्री दीपक विश्वकर्मा और महज ३० प्रतिशत उपलब्धि पर नागौद के हरदुआ सेक्टर की सुपरवाइजर प्रियंका उरमलिया का निलंबित कर दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी और सभी 105 सुपरवाइजर उपस्थित थीं।
6 सेक्टर में १०० प्रतिशत से ज्यादा प्रोग्रेस :-----
समीक्षा बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लक्ष्य से 100 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि पर 6 सेक्टर सुपरवाइजरों मृदुला चतुर्वेदी, रितु गुप्ता, अमिता सिंह, नीता श्रीवास्तव, सुनीता सिन्हा और ज्योति पयासी को क्लैपिंग प्रोत्साहन दिया गया।कलेक्टर ने सैम बच्चों के 5.73 प्रतिशत के गैप के परीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर अपने क्षेत्र की कम से कम 10 और परियोजना अधिकारी कम से कम 5 आंगनवाड़ी केंद्रों की आकस्मिक निरीक्षण करें और सभी सीडीपीओ और सेक्टर सुपरवाइजर मुख्यालय में रहें।
३० सेक्टर सुपरवाइजर को शो काज :----
महिला एवं बाल विकास की लाड़ली लक्ष्मी योजना में 65 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले 30 सेक्टर सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी की समीक्षा में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सभी गतिविधियां समय पर पूर्ण की जाएं। उन्होंने रामनगर, रामपुर बघेलान और चित्रकूट-2 परियोजना में आंगनवाड़ी की आवश्यकता संबंधी जानकारी शून्य दर्ज पाए जाने पर परियोजना अधिकारी के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की।
मातृ वंदना: १७ से जवाब तलब :---
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान ५० प्रतिशत से कम प्रोग्रेस पर
कलेक्टर ने 17 सुपरवाइजरों को नोटिस देकर जवाब लेने के निर्देश दिए। बरौंधा और मझगवां सेक्टर में गत वर्ष का गैप 61 और 66 पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। बारा पत्थर सेक्टर में सीडीपीओ लेवल पर 7 प्रकरण पेंडिंग मिलने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी और वर्कर कोविड की प्रिकॉशन डोज समय पर लेना न भूलें। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय रिफ्रेशर मोटिवेशनल प्रशिक्षण की कार्ययोजना भी बनाई जाए।
समग्र आईडी में रामनगर पीछे :-----
लाड़ली लक्ष्मी योजना में समग्र आईडी फीडिंग सबसे कम 66 प्रतिशत रामनगर में
68 फीसदी चित्रकूट में पाई गई। कलेक्टर ने २० फरवरी तक शत-प्रतिशत फीडिंग की टाइम लिमिट तय की। नकैला सेक्टर में लेट लतीफी पर सुपरवाइजर करुणा पांडेय के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना की ६८ फीसदी उपलब्धि को बढ़ाने की भी हिदायत दी। समीक्षा में सबसे कम 51.56 प्रतिशत उपलब्धि नागौद और 56 प्रतिशत उपलब्धि चित्रकूट-वन परियोजना में पाई गई।