स्वाइन फ्लू के बढ़े मामले, प्रशासन में हड़कंप
संक्रमण स्वाइन फ्लू के बढ़े मामले, प्रशासन में हड़कंप
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोना संक्रमण के समाप्त होने के बाद अब स्वाइन फ्लू के संक्रमण से परेशानी बढ़ रही है। शहर के अनेक संभ्रांत इलाकों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में मेडिकल जांच दल का गठन कर सर्वेक्षण आरंभ कर दिया है। शहर में 3 मौत के साथ ही अब तक कुल 62 मौत हो चुकी हैं। मनपा स्तर पर स्वाइन फ्लू से मौत के मामलों की जांच और उपाययोजना को लेकर भी कड़ाई बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से वायरल बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही नागरिकों से मास्क का इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने शहर में अब तक 3 मौत को स्वाइन फ्लू कारण माना है। इस समिति में संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे के अलावा अन्य 4 चिकित्सकों का समावेश है। स्वाइन फ्लू के होने पर आईसोलेन का पालन भी करना चाहिए।
तीन माह में मामले बढ़े
शहर में पिछले तीन माह में स्वाइन फ्लू संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बरसात के दौरान और बाद में वायु संक्रमण से स्वाइन फ्लू बढ़ रहा है। मनपा क्षेत्र में जुलाई माह में 3 मामले सामने आए थे, जबकि अगस्त में अचानक बढ़ोतरी होकर संख्या 13 तक पहुंच गई। इसके बाद सितंबर में 3 मामले और अक्टूबर में 2 मामले आए। सबसे खास यह है कि शहर के धरमपेठ, लक्ष्मीनगर, मंगलवारी और गांधीबाग जोन में अधिक संक्रमण दिखाई दे रहा है। इन इलाकों के नागरिकों का लगातार मुंबई और पुणे प्रवास होता है। ऐसे में संक्रमण अधिक दिखाई दे रहा है। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में धंतोली, हनुमाननगर, आसीनगर और नेहरूनगर का समावेश है।
4 माह में मनपा क्षेत्र में मरीज
जुलाई माह में 3 मरीज
अगस्त माह में 13 मरीज
सितंबर माह में 3 मरीज
अक्टूबर माह में 2 मरीज
4,000 मरीजों को लगी वैक्सीन
राज्य भर में स्वाइन फ्लू के लिए वैक्सीन को प्रभावी माना गया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य के लिए जून माह में 1 लाख वैक्सीन की खरीदी की है। इसमें से 5,000 वैक्सीन को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति किया गया है। मेयो, मेडिकल के अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीन के लिए गर्भवती महिलाओं के साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। 10 नवंबर शहर में 4,000 मरीजों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
प्रतिबंध उपाय योजना पर जोर
डॉ. गोवर्धन नवखरे, संक्रामक रोग अधिकारी, मनपा के मुताबिक शहर में स्वाइन फ्लू का पिछले दो माह में संक्रमण बढ़ा है। सबसे खास यह है कि शहर के धरमपेठ, लक्ष्मीनगर मंगलवारी और गांधीबाग जोन में अधिक प्रभाव दिखाई दे रहा है। इन इलाकों समेत पूरे शहर में मेडिकल जांच टीम बनाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में अाने वालों को प्रतिबंधक योजना में टेमीफ्लू दवाई दी जा रही है। नागरिकों ने अब भी मास्क इस्तेमाल करने का प्रयास करना चाहिए।