हाथ पर कोरेंटाईन स्टाम्प के चलते गरीब रथ से उतारे गए जर्मनी से आए संदिग्ध मरीज

हाथ पर कोरेंटाईन स्टाम्प के चलते गरीब रथ से उतारे गए जर्मनी से आए संदिग्ध मरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 15:30 GMT
हाथ पर कोरेंटाईन स्टाम्प के चलते गरीब रथ से उतारे गए जर्मनी से आए संदिग्ध मरीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेश से लौटने के बाद कोरोना वायरस के चलते कोरेंटाईन (अलग रखे जाने की प्रक्रिया) किए गए चार नागरिक गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई के लिए दिल्ली रवाना हो गए। उनके हाथ पर ‘होम कोरेंटाईन’ का स्टाम्प लगा होने के कारण उन्हें पालघर में ट्रेन से उतार लिया गया। मूलरुप से सूरत के रहने वाले ये चारो जर्मनी से मुंबई पहुंचे थे। 

टीसी की शिकायत के बाद पहुंचाए गए अस्पताल 

इन चारो संदिग्ध मरीजों के गरीब रथ में सवार होने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को डहाणू स्टेशन पर रोक कर इन्हें पालघर ग्रामीण अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। पर वे वहां रहने को तैयार नहीं हुए और अपने शहर सूरत भेजे जाने की मांग करने लगे। राज्य कोरोना कक्ष से निर्देश मिलने के बाद निजी वाहन से उन्हे सूरत भेज दिया गया। इस बीच उनके स्वॅबचे नमुना जांच के लिए कस्तूरबा अस्पताल भेजा गया। इसके पहले टिकट चेकिंग के दौरान टीसी की नजर इन यात्रियों के हाथों पर लगाए ‘होम कोरेंटाईन’ स्टाम्प पर पड़ा।    
 

Tags:    

Similar News