सुशांत केस: क्राइम सीन रिक्रिएट करने सुशांत के घर पहुंची CBI की टीम, कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी मौजूद
सुशांत केस: क्राइम सीन रिक्रिएट करने सुशांत के घर पहुंची CBI की टीम, कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी मौजूद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी सीबीआई की टीम फुल एक्शन मोड में है। शनिवार सुबह से ही सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। अब टीम क्राइम सीन को रिक्रएट करेगी। गौरतलब है कि, दरअसल सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार शाम को मुंबई पहुंच गई थी। CBI की 3 टीमें केस की जांच कर रही हैं।
शनिवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत के कुक नीरज से दोबारा पूछताछ की गई। एक टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची, इसके अलावा एक टीम कूपर अस्पताल गई। वहां सुशांत की अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से सवाल-जवाब किया जा रहा है।
सुशांत के घर पर सीबीआई ने क्राइम सीन का रीक्रिएशन और डमी टेस्ट किया। इस दौरान मुंबई पुलिस की वह टीम भी मौजूद थी जो सुशांत की मौत वाले दिन उनके उनके घर पहुंची थी। पुलिस टीम से भी सीबीआई ने पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम सुशांत के घर से निकल गई।
सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ की। सुशांत का पोस्टमॉर्टम जल्दबाजी में बिना कोरोना टेस्ट के हुआ था। रात में ही ऑटोप्सी करने के बारे में पूछे जाने पर डॉक्टरों की टीम ने बताया, मुंबई पुलिस के कहने पर ऐसा किया गया।
सुशांत केस की जांच से जुड़े LIVE Updates:
क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए सीबीआई की टीम सुशांत के कुक नीरज और उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को लेकर बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंच गई है। फॉरेंसिंक टीम भी मौजूद है। सीबीआई के बाद मुंबई पुलिस की टीम भी सुशांत के घर पहुंची।
Maharashtra: Neeraj and Sidharth Pithani along with the CBI team outside the residence of #SushantSinghRajput in Mumbai. pic.twitter.com/SbiGOWzpKV
— ANI (@ANI) August 22, 2020
सुशांत मामले की जांच कर रही CBI की टीम सांताक्रूज में जिस गेस्ट हाउस में ठहरी है वहां फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम पहुंची। वहीं सीबीआई के दो अधिकारी बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे।
Mumbai: A team of forensic experts arrives at the guesthouse in Santacruz, where the Central Bureau of Investigation (CBI) team investigating #SushantSinghRajput case is staying. pic.twitter.com/kBBZfMASL6
— ANI (@ANI) August 22, 2020
CBI की टीम पूछताछ के लिए सुशांत के कुक नीरज को सांताक्रूज स्थित अपने गेस्ट हाउस पर लेकर पहुंची।
Mumbai: Central Bureau of Investigation (CBI) team investigating #SushantSinghRajput case has brought Neeraj, Sushant"s cook to the guesthouse in Santacruz (where they are staying) for questioning. pic.twitter.com/Of2SY4FQfc
— ANI (@ANI) August 22, 2020
शुक्रवार को सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे बातचीत की थी। बता दें कि, त्रिमुखे इस केस के जांच इंचार्ज थे। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्ट्री से यह भी खुलासा हुआ था कि सुशांत की मौत की जांच के बीच रिया की अभिषेक त्रिमुखे से कई बार बात हुई थी।
इसके बाद टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। जहां मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपे। इनमें पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 56 लोगों के बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटना की पंचनामा रिपोर्ट, सुशांत के तीन मोबाइल, लैपटॉप, फांसी में इस्तेमाल हुआ हरा कपड़ा, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के शव पर मौजूद कपड़े, मोबाइल की CDR एनालेसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, सुशांत के बेड पर रखे कंबल, बेडशीट, कप जिसमें जूस पिया, प्लेट, सीसीटीवी डीवीआर और कैमरा, स्पॉट की फॉरेंसिक रिपोर्ट, 13-14 जून का बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज शामिल है।
सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से भी 13 जून की रात के बारे में पूछताछ की थी। बता दें, नीरज ने ही बताया था, उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था। नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी। नीरज से मुबंई और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने भी पूछताछ की थी। CBI की SIT टीम ने सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट का मुआयना भी किया था।
14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद रिया ने इस एफआईआर को जीरो FIR मानने को कहा था और ये भी कहा था कि इसे मुंबई पुलिस के हवाले कर देना चाहिए। इसके लिए रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पटना में दर्ज मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था।
मामले की जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था।
सुशांत केस Updates: मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे सभी दस्तावेज, टीम ने कुक नीरज से की पूछताछ