स्कूल के पहले दिन फूल देकर छात्रों का होगा स्वागत

स्कूल के पहले दिन फूल देकर छात्रों का होगा स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-13 14:48 GMT
स्कूल के पहले दिन फूल देकर छात्रों का होगा स्वागत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्कूल खुलने के पहले दिन विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। स्कूलों में शिक्षक फूल देकर के विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। इसके अलावा मनपा, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों को अपने क्षेत्र के किसी एक स्कूल में जाने की अपील की गई है। स्कूल के पहले दिन विद्यार्थियों को दोपहर के भोजन में मीठा पदार्थ खाने को मिलेगा।

सरकार को भेजनी होगी स्कूलोत्सव मनाने की रिपोर्ट
राज्य में स्कूल 15 जून से शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार के स्कूली विभाग की तरफ से इस संबंध में स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है। जिला प्राथमिक शिक्षाधिकारी को जिले के सांसद और पालक मंत्री को किसी एक स्कूल में उपस्थित रहने के लिए आग्रह करना होगा। स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए चैतन्य व उत्साहवर्धक वातावरण का निर्माण करने को कहा गया है।

शिक्षा विभाग कि जनप्रतिनिधियों से विद्यालय में मौजूद रहने की अपील 
इसके तहत स्कूल परिसर, प्रवेश द्वार और शौचालयों में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। स्कूलों को प्रवेशोत्सव मानने की रिपोर्ट सरकार के पास भेजनी पड़ेगी। 
 

Similar News