अकोला में लगातार बढ़ती चोरियों से मचा था हड़कंप- बाइक चुराने वाले दो शातिर चोर पकड़ाए

सफलता अकोला में लगातार बढ़ती चोरियों से मचा था हड़कंप- बाइक चुराने वाले दो शातिर चोर पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 10:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क, अकोला. शहर में मोटर बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। लिहाजा जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत ने लोकल क्राइम ब्रांच प्रमुख पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले से चर्चा कर बाइक चोरों को तलाश करने संदर्भ में निर्देश दिए थे। लोकल क्राइम ब्रांच की टीम बाइक चोरों की तलाश में जुट गई। नतीजे में 20 मार्च को पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर खोलेश्वर गणेश घाट समीप रहने वाले प्रेम राजेश मिरजकर (21) को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ में उजागर हुआ कि उसने अपने सहयोगियों के साथ अब तक अकोला शहर व शेगांव से 9 मोटर बाइक की चोरी की है। 
 
 उसका सहयोगी शाहरुख खान सलीम खान (32) निवासी हैदरपुरा खदान, सैयद जमीर सैयद सलीम (23) निवासी राजू नगर अकोट फैल इन साथियों के साथ मिलकर बाइक उड़ाने का कारनामा अंजाम दिया गया। बाइक चाेरी कर इसे मूर्तिजापुर के दाणिश उर्फ राजा पठान फिरोज खान को बेचने की बात भी सामने आयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेम राजेश मिरजकर, शाहरुख खान सलीम खान, सैयद जमीर सैयद सलीम व दानिश उर्फ राजा पठान फिरोज खान को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 9 मोटर बाइक जिनकी कीम 4 लाख 50 हजार हो रही है जब्त कर ली। शातिर बाइक चोरों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना,रामदास पेठ,  रेलवे पुलिस थाना शेगांव से मोटर साइकिलें पार कर दी थी। 
 यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ दुधगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के नेतृत्व में लोकल क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल ढोले, हवलदार फिरोज खान इस्माइल खान, कान्स्टेबल खुशाल नेमाडे, आकाश मानकर, मोहम्मद आमीर, धीरज वानखडे, अक्षय बोबडे,प्रवीण कश्यप, तृष्णा घुमन की टीम ने अंजाम दी। 
 
Tags:    

Similar News