एसपी ने दोपहर में कहा... मुस्तैद रहे पुलिस, रात में कुंडीपुरा में लूट

छिंदवाड़ा एसपी ने दोपहर में कहा... मुस्तैद रहे पुलिस, रात में कुंडीपुरा में लूट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-05 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार दोपहर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे। आदेश के कुछ घंटों बाद ही कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पखडिय़ा में लूट की वारदात सामने आई। जिसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े कर दिए है। यहां एक युवक से रुपए, मोबाइल और बाइक की चाबी आरोपी लूट ले गए। बड़ी बात तो यह है कि चौबीस घंटे बाद भी पुलिस की तफ्तीश जारी है। अभी यह भी नहीं तय हो पाया है कि घटना हुई भी या नहीं।  
पुलिस ने बताया कि मारई निवासी २५ वर्षीय सोनू पिता श्यामजी बांदे एक खाद बीज की दुकान में कर्मचारी है। रविवार रात लगभग ८ से ९ बजे के बीच वह घर लौट रहा था। रिंगरोड से पखडिय़ा मार्ग पर तीन बाइक सवारों ने सोनू का रास्ता रोककर उससे १५ हजार रुपए, मोबाइल लूट लिए। जाते-जाते आरोपियों ने बाइक की चाबी भी छीन ले गए। पुलिस साइबर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की-
बताया जा रहा है कि प्रार्थी लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से पहले घटना की पुष्टि करने में लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
सत्यता की जांच कर रही पुलिस-
इस मामले में सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि थाना प्रभारी लूट की सूचना की सत्यता की जांच कर रहे है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News