साइकिल के पिछले रिम में लिपटे सांप ने शिक्षक को डसा, अस्पताल में भर्ती

साइकिल के पिछले रिम में लिपटे सांप ने शिक्षक को डसा, अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-11 09:14 GMT
साइकिल के पिछले रिम में लिपटे सांप ने शिक्षक को डसा, अस्पताल में भर्ती



डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा नगर में एक शिक्षक को साइकिल के पिछले रिम पर लटके सांप ने डस लिया, जिन्हें  इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक छोटी छिपाहटी निवासी रशीद खान 50 वर्ष मंगलवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे स्कूल से लौटने के बाद नौगजा बाबा दरगाह के समीप स्थित गौरा तालाब के घाट पर सुस्ताने के लिए कुछ देर रुके थे, वहां से जैसे ही साइकिल पर बैठकर घर के लिए निकले तो थोड़ी दूर पर ही पिछले रिम पर लटक रहे सांप ने पैर में डस लिया। यह बात पता चलते ही घबराहट में शिक्षक ने किसी तरह साइकिल रोकी और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तो स्थानीय लोग फौरन अस्पताल ले गए, जहां समय रहते उपचार मिल जाने से शिक्षक की जान बच गई।
अस्पताल में मिलने वालों का लगा तांता
जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना तो भौचक्का रह गया। सूचना मिलने पर शिक्षक के परिजन भी अस्पताल आ गए थे। माना जा रहा है कि तालाब के पास ही सर्प साइकिल के पिछले पहिए के रिम पर लटक गया था, जिसका पता शिक्षक को नहीं चला। वहीं घटना के बाद साइकिल को मौके पर ही छोड़ दिया गया और छड़ी के सहारे हिलाया गया तो रिम में लपटा सर्प धीरे से निकलकर झाडिय़ों की तरफ चला गया।

Tags:    

Similar News