निर्विरोध चुने गए राज्यसभा के 6 उम्मीदवार, सौंपा गया प्रमाण पत्र

निर्विरोध चुने गए राज्यसभा के 6 उम्मीदवार, सौंपा गया प्रमाण पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-15 12:36 GMT
निर्विरोध चुने गए राज्यसभा के 6 उम्मीदवार, सौंपा गया प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की चौथी उम्मीदवार विजया रहाटकर के नामांकन वापस लेने के बाद महाराष्ट्र से राज्यसभा के 6 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। गुरुवार को विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र सौप दिया गया। महाराष्ट्र से रिक्त हुई राज्यसभा कि 6 सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को चुनाव होना था। 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों के नामांकन करने से मतदान की नौबत आ गई थी लेकिन गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन रहाटकर ने नामांकन वापस ले लिया। जिससे बाकी 6 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। विधायकों की संख्या के लिहाज से भाजपा का तीन और शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा का एक-एक सीटों पर दावेदारी थी। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, केरल भाजपा के अध्यक्ष वी मुरलीधरन व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को उम्मीदवारी दी थी। लेकिन नामांकन के अंतिम दिन 12 मार्च को भाजपा की तरफ से रहाटकर ने भी नामांकन कर दिया था। रहाटकार को डमी कंडिडेट के तौर पर नामांकन कराया गया था।

नवनिर्वाचित रास सदस्य 

प्रकाश जावडेकर (भाजपा)
नारायण राणे (भाजपा)
वी मुरलीधरन (भाजपा)
अनिल देसाई (शिवसेना)
कुमार केतकर (कांग्रेस)
वंदना चव्हाण (राकांपा)

बालासाहेब ने दिया था राज्यसभा सदस्यता का प्रस्ताव

कांग्रेस के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कुमार केतकर ने कहा कि अब मैं सक्रिय पत्रकार नहीं हूं, इस लिए कांग्रेस  के टिकट पर राज्यसभा जाने के लिए तैयार हुआ। मैं महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु कि विचारधारा में विश्वास रखता हूं। उन्होंने कहा कि इसके पहले शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने मुझे राज्यसभा में भेजने का ऑफर दिया था। लेकिन मैं शिवसेना की विचारधारा से सहमत नहीं था। इस लिए उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। मेरे इंकार के बाद शिवसेना प्रमुख ने वरिष्ठ पत्रकार प्रीतिश नंदी को रास में भेजा। उन्होंने कहा कि कुछ मेरी इस लिए आलोचना कर रहे हैं कि मैं पत्रकार होने के बावजूद एक दल से जुड़ गया। पर मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अब मैं सक्रिय पत्रकार नहीं हूं। 
 

Similar News