श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
शाहनगर श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
डिजिटल डेस्क, शाहनगर । कचौरी गांव के परौंहा परिवार के यहां में चल रही श्रीमद भागवत कथा में चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म होते ही मौजूद भक्त खुशी से झूम उठे। भक्तों ने बधाई गीत गाकर भगवान के जन्म की खुशियां मनाईं। कथा वाचक पंडित श्री तिवारी ने कहा कि कलियुग में कल्याण व भगवत चरणों को प्राप्त करने का साधन एक भाव हरि नाम है। उन्होंने बताया कि हमें भगवान से भक्ति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मांगना चाहिए। इसके अलावा कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कैसे हुआ और जन्म के बारे में श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से विस्तृत वृत्तांत बताया। कथा सुनने आए भक्तों ने भी श्री कृष्ण जन्म को धूमधाम से मनाया। कृष्ण जन्म होते ही नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वर से पूरा परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर बडी़ संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।