देररात सिगरेट न देने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या
बोईसर इलाके की घटना देररात सिगरेट न देने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देर रात सिगरेट न देने पर एक 51 वर्षीय दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या करने और उसके दो रिश्तेदारों को जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात मुंबई से सटे पालघर जिले के बोइसर इलाके में रविवार रात साढ़े 11 बजे के करीब हुई। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उनका नाम विनोद कुमार सिंह है। रात को सिंह दुकान बंद कर पास ही स्थित अपने घर पर सो रहे थे। इसी दौरान उनके घर पहुंचे आरोपी ने उन्हें जगाया और दुकान खोलकर सिगरेट देने को कहा। लेकिन सिंह ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वे अब दुकान नहीं खोलेंगे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी नाराज होकर चला गया। वह थोड़ी देर बाद अपने दूसरे साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और सिंह के साथ उनके 20 साल के बेटे और 47 साल के रिश्तेदार पर हमला कर दिया। आरोपी तीनों को बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए। इसके बाद तीनों को नालासोपारा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान गंभीर रुप से जख्मी सिंह की मौत हो गई। मामले में बोइसर पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश समेत संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों का इलाज जारी है।
900 रुपए के लिए बेटे ने कि पिता की हत्या
पालघर जिले में बेटे ने 900 रुपए के लिए अपने 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उनकी पहचान जानू माली के रुप में हुई है। जव्हार के रंजनपाडा इलाके में रहने वाले माली को सरकारी योजना के तहत हर महीने 900 रुपए मिलते हैं। माली के खाते में पैसे आए तो आरोपी रविंद्र माली ने अपने पिता से कहा कि वे पैसे उसे दे दें। लेकिन माली ने इनकार कर दिया। इससे नाराज रविंद्र ने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीट दिया। जख्मी माली को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।