नाईक हत्याकांड के सात आरोपी पुणे से गिरफ्तार

यवतमाल नाईक हत्याकांड के सात आरोपी पुणे से गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 14:27 GMT
नाईक हत्याकांड के सात आरोपी पुणे से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. वैभव नाईक हत्याकांड मामले में सात आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी बीते छह माह से फरार चल रहे थे। इससे पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार बीती रात उक्त मामले के आरोपी के पुणे में होने की गुप्त सूचना शहर पुलिस को मिली थी। इससे शहर थाने के डीबी दल ने पुणे पहुंचकर 7 लाेगों को हिरासत में लिया है। जानकारी है कि उन्हें यवतमाल लाया जा रहा है।  पकड़े गए आरोपियों के नाम जयभीम चौक, पाटीपुरा निवासी शुभम वासनिक (26), बंटी उर्फ रत्नदीप पटाले (22), करण तिहले (23), अर्जुन तिहले (22), रोशन उर्फ डीजे नाईक (25), प्रथम रोकडे (21), अभी कसारे (20) का समावेश है। उक्त आरोपियों ने 7 मई की रात पुराने विवाद को निपटारा करने के बहाने वैभव नाईक को जयश्री चौक पर बुलाया था। वैभव के वहां पहुंचते ही उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में वैभव समेत उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान वैभव की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद उक्त आरोपियों समेंत 10 लोगों के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इनकी तलाश में जांच दल आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश भी गया था। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। घटना के 6 माह बाद यह आरोपी पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई शहर पुलिस ने की है।  

Tags:    

Similar News