स्कॉलरशिप के लिए 75 गरीब छात्राओं का चयन

स्कॉलरशिप के लिए 75 गरीब छात्राओं का चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-14 11:03 GMT
स्कॉलरशिप के लिए 75 गरीब छात्राओं का चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ग्लोबल पीस फाउंडेशन अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले अभ्यासिका की ओर से इस वर्ष भी शैक्षणिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पूरे महाराष्ट्र से 75 छात्राओं का चयन किया गया है। 15 मार्च को सुबह 10.30 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ऑडिटोरियम हाॅल, दीक्षाभूमि में चुनी गई छात्राओं को 5 से 10 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें 5वीं कक्षा से स्नातकोत्तर स्तर तक की छात्राएं शामिल हैं। यह सहायता गरीब वर्ग की मेधावी छात्राओं को दी जा रही है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, अध्यक्ष आंबेडकरी विचारवंत डाॅ. यशवंत मनोहर, अतिथि अाईआरएस आयुक्त कस्टम, कोलकाता उपस्थित रहेंगे।  कुसुम मधुकरराव तामगाडगे, अतिरिक्त पुलिस महासंचालक नागालैंड संदीप मधुकरराव तामगाडगे और उपायुक्त जीएसटी दिल्ली डा. प्रशांत रोकडे प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।

नागपुर जिले की 16 छात्राएं
योजना के तहत पहली बार 40 दूसरी बार 50 और इस वर्ष 75 छात्राओं का चयन किया गया है। चुनी गई सभी छात्राएं मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। 16 छात्राएं ऐसी हैं, जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं। 75 छात्राओं में नागपुर जिले की 16, वर्धा से 14, भंडारा से 6, चंद्रपुर से 2, गोंदिया से 3, अमरावती से 3, यवतमाल और अकोला से 2-2, मुंबई से 3 और नंदूरबार से 1 छात्रा का चयन किया गया। 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं को 5000 और 11वीं से स्नातकोत्तर की छात्राओं को 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह जानकारी पत्र परिषद में ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष एन.ए. ठमके, यशवंत बागड़े और अनिकेत कुत्तरमारे ने दी।  

Tags:    

Similar News