एसबीआई के खाताधारक को बनाया शिकार, खाते से 5 लाख 219 रु. गायब
एसबीआई के खाताधारक को बनाया शिकार, खाते से 5 लाख 219 रु. गायब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बैंक ग्राहकों से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। विविध कंपनियों द्वारा ऑनलाइन खरीदी करने के लिए ग्राहकों को फंसा कर एक लिंक भेजी जाती है। जिसे खोलने पर उनके खाते से अचानक पैसा गायब हो जाता है लेकिन, कन्हान में बगैर किसी लिंक खाेले, बगैर किसी ओटीपी के तथा बैंक डिटेल शेयर न करने के बावजूद एक ग्राहक के खाते से 5 लाख 219 रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। यह रकम कैसे निकाली गई, यह जांच का विषय है। हालांकि पैसे निकलने के बाद से पीड़ित परेशान है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।
जानकारी के अनुसार एसबीआई के कन्हान शाखा स्थित एटीएम से घोरपड रोड कामठी निवासी सत्यनारायण रामचरित्र कनोजिया के एटीएम का उपयोग कर उनके खाते से अज्ञात लोगों ने 5 लाख 219 रुपए निकाल लिए। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण का एसबीआई कन्हान में बैंक खाता है तथा उनके नाम पर एटीएम कार्ड जारी किया गया है। अज्ञात ठगों ने सत्यनारायण के खाते से 5 लाख 219 रुपए निकाल लिए। सत्यनारायण की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत मदने कर रहे हैं।