RPI का वादा - लड़कियों को केजी से पीजी तक मिलेगी मुफ्त शिक्षा
RPI का वादा - लड़कियों को केजी से पीजी तक मिलेगी मुफ्त शिक्षा
Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-17 16:20 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की सहयोगी व केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है। आरपीआई ने प्रदेश में लड़कियों के लिए केजी टू पीजी मुफ्त में शिक्षा देने की घोषणा की है। सभी निजी क्षेत्र के उद्योगों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने का वादा किया है। घोषणा पत्र में प्रदेश में पाली विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया है। नागपुर के दीक्षाभूमि का विकास और सुशोभिकरण करने, इंदू मिल में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का स्मारक बनाने, किसान आत्महत्या रोकने के लिए कृषि क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने, सुशिक्षित बेरोजगारों को प्रति महीने 3 हजार रुपए रोजगार भत्ता देने समेत कई वादे किए गए हैं।