आरपीएफ ने किया हवाला रैकेट का भंडाफोड़, अमरावती से मुंबई पहुंचे थे 67 लाख रुपए 

खुलासा आरपीएफ ने किया हवाला रैकेट का भंडाफोड़, अमरावती से मुंबई पहुंचे थे 67 लाख रुपए 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-09 16:15 GMT
आरपीएफ ने किया हवाला रैकेट का भंडाफोड़, अमरावती से मुंबई पहुंचे थे 67 लाख रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने हवाला रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोचा है। मुंबई के दादर स्टेशन पर पकड़ा गया व्यक्ति अमरावती से सेवाग्राम एक्सप्रेस से नोटों से भरा बैग लेकर पहुंचा था। आरोपी के पास से 67 लाख 44 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। 
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मंगलवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर दादर पहुंची सेवाग्राम एक्सप्रेस से काले रंग के बैग के साथ एक व्यक्ति उतरा। एएसआई राजकुमार भारती की अगुआई में क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के जवानों ने संदिग्ध से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सेंधाराम खुमाराम बताया। सेंधाराम के पास मौजूद बैग की तलाशी की गई तो उसमें 67 लाख से ज्यादा की नकदी मिली। मूल रूप से राजस्थान के डुंगरी के रहने वाले सेंधाराम ने पैसों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह पैसा हवाला का है और उसके मालिक ने पैसे लेकर उसे मुंबई आने को कहा था। सेंधाराम ने बताया कि वह अमरावती में रहने वाले कमलेश शाह के यहां नौकरी करता है लेकिन उसे शाह का पता नहीं मालूम। उसने बताया कि पैसे कहां और किसे देने हैं कमलेश ने मुंबई में उतरने के बाद फोन पर इसकी जानकारी देने को कहा था लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हवाला का पैसा होने की जानकारी सामने आने के बाद मामला आगे की जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News