बेमौसम बारिश से घरों की छतें उड़ीं

भंडारा बेमौसम बारिश से घरों की छतें उड़ीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-10 13:18 GMT
बेमौसम बारिश से घरों की छतें उड़ीं

डिजिटल डेस्क, भंडारा | मौसम के बदलाव के चलते भंडारा शहर समेत जिलेभर में रविवार को दोपहर 4 बजे के दौरान तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है। इस बीच पवनी तहसील के पिपलगांव निपानी में तेज हवा के कारण अनेक घरों व पानटपरी की छतें उड़ गई, तो कुछ स्थानों पर पेड़ धराशायी होने की जानकारी मिली है। बेमौसम बारिश के कारण जिले में बड़े पैमाने पर चना, लाखोड़ी, गेंहू के साथ सब्जी फसलों का नुकसान हुआ है। जिससे किसान संकट में आ गए है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने विदर्भ में बारिश का अलर्ट दिया था। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से जिले में बदरीला मौसम बना हुआ है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर 4 बजे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, लेकिन जिले की कुछ तहसीलों में लगभग दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई है। जिससे व्यवसायियों व नागरिकों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। पवनी तहसील के अड्याल क्षेत्र के पिपलगांव निपानी में शाम 5 बजे के दौरान तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के चलते मकान, पानटपरी की छतंे उड़ गई। इसी तरह जिले के अन्य तहसीलों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। यह बारिश ग्रीष्मकालीन धान फसलों को छोड़कर रबी की सभी फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होने से किसान चिंतित है। इसके पूर्व पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से जारी बदरीले मोैसम के कारण किसान परेशान है, जिससे फसलों पर कीट-रोग का प्रकोप बढ़ने का खतरा है, लेकिन रविवार को हुई बारिश के कारण किसान संकट में आ गए है। जिले में चना, लाखोड़ी, गेंहू के साथ अन्य फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान होने की जानकारी मिली है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार जनहानि हाेने की जानकारी नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News