Bhandara News: विधान सभा चुनाव खत्म होते ही महावितरण की वसूली शुरू

विधान सभा चुनाव खत्म होते ही महावितरण की वसूली शुरू
  • घर-घर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी दे रहे
  • अवधि पूरी होने के पूर्व ही बिल भरने के लिए ग्राहकों पर दबाव
  • ग्राहकों में भारी रोष व्याप्त

Bhandara News जिले में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही महावितरण कंपनी ने विद्युत बिल की सख्ती से वसूली करना शुरू कर दिया है। सुबह से ही महावितरण के कर्मचारी ग्राहकों के घर-घर पहुंचकर विद्युत बिल भरे, अन्यथा विद्युत आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी दे रहे है।

यही नहीं विद्युत बिल भरने की दी गई अवधि पूरी होने के पूर्व ही बिल भरने के लिए ग्राहकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इससे ग्राहकोंं में महावितरण के खिलाफ भारी रोष है। भंडारा शहर के टाकली उपकेंद्र के कर्मचारी विद्युत ग्राहकों के घर पहुंचकर सख्ती की वसूली कर रहे है। बिल न भरने पर विद्युत आपूर्ति खंडित करने की धमकी दे रहे है, ऐसा आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ महावितरण द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली और विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। अब महावितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बकाया विद्युत बिल वसूली करने ग्राहकों के घर पहुंचकर कोई भी पूर्व सूचना न देते हुए वसूली शुरू की गई है। विद्युत नियामक मंडल के नियम के अनुसार विद्युत आपूर्ति खंडित करनी है तो ग्राहकों को पूर्व सूचना देनी पड़ती है। ग्राहक ने बकाया बिल की 50 प्रतिशत रकम भरने पर उसकी विद्युत आपूर्ति खंडित नहीं की जा सकती। किंतु शहर में महावितरण के अभियंता, लाइनमैन द्वारा विद्युत नियामक मंडल के तथा महावितरण कंपनी के सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए वसूली की जा रही है। फिलहाल महीने के अंतिम दिन होने से अनेक ग्राहकों के पास बिल भरने पर्याप्त पैसे नहीं रहते है। ऐसे में विद्युत आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी देने से ग्राहकों में भारी रोष व्याप्त है।

Created On :   27 Nov 2024 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story