- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गौशाला में घोटाला उजागर, सैकड़ों पशु...
Bhandara News: गौशाला में घोटाला उजागर, सैकड़ों पशु बेचकर कमाए 3.80 करोड़ रूपए
- पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी
- बगैर किसी अनुमति के मवेशी बाजार में बेचा
- 33 संचालकों तथा पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
Bhandara News जिले के विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई में जब्त की गई मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित रखा जाता है। किंतु कुछ गौशाला के संचालक व पदाधिकारियों ने आपसी सांठगांठ से गौशाला में रखी गई सैकड़ों गौवंश को बगैर किसी अनुमति के मवेशी बाजार में बेचकर लगभग तीन करोड़ 80 लाख 55 हजार रुपयों की कमाई करने का मामला पुलिस जांच में सामने आया है।
इस मामले में लाखनी पुलिस थाने में रविवार को रात में पांच गौशाला के 33 संचालकों तथा पदाधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भवरलाल जैन ने 26 सितंबर, 2023 को पुलिस में शिकायत कर गौशाला में रखे जाने वाले पशुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए लाखनी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष नारायण चिलांगे (43) ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू की। जांच के दौरान अत्रपूर्ण गोरक्षण संस्था, भवानी गौशाला, निर्मल गौशाला, सुखरूप गौशाला पिंपलगांव सड़क, मातोश्री गौशाला रेंगेपार कोहली ऐसे पांच गौशालाओं में गड़बड़ी पायी गई। पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए मवेशियों को इन गौशाला में रखा गया, लेकिन गौशाला के संचालकों व पदाधिकारियों ने न्यायालय की अनुमति लिए बगैर ही मवेशियों को पशु बाजार में बेच दिए। इस मामले में लाखनी पुलिस थाने में उक्त गौशाला के सभी 33 संचालकों व पदाधिकारियों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 420, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक ह्दयनारायण यादव कर रहे हैं।
आरोपियों में इनका समावेश : नामजद आरोपियों में पिंपलगांव सड़क निवासी मंगेश गोपीचंद राघोर्ते (40), विनोद वादो बेहरे (42), धनंजय नारायण दिघोरे (43), मनोज गोपीचंद रोघोर्ते (40), अजय बाजीराव मेश्राम (45), सबिता विजय भुते (40), झासी मनोज राघोर्ते (42), राजेश्वर भाऊराव कमाने (43), मानिक देवाजी जीवतोड़े (40), नाना नत्थु जीवतोड़े (42), भागवत भीकाराम शिवनकर (41), भोपेश शालिक ब्राम्हणकर (42), धनराज नारायण दिघोरे (42), दिनेश आसाराम भाजीपाले (40), प्रभाकर जीवतोड़े (40), सुरेश कापगते (41), शिवराम गिरेपुंजे (42), पांडुरंग कापगते (42), यशपाल युवराज कापगते (38), शंभु पटेल (42), राकेश सुखदेव सार्वे 42), ओमप्रकाश गजानन लांजेवार (40), भास्कर गोपीचंद भोतमांगे (40), सचिन शालिक नागलवाडे (45), ओमप्रकाश गोपीचंद भोतमांगे (41), शामराव वासुदेव चारमोडे (42), नरेश बालकृष्ण पिंपलशेंडे (43), मंगेश डुलीचंद तरोने (40), कैलाश कालसर्पे (42), राकेश शरद कठाने (42), विनोद काशिराम भोंडे (43), वामन माधव कमाने (40), रवींद्र शिवशंकर कालसर्पे (42) का समावेश है।
Created On :   26 Nov 2024 1:25 PM IST