वाहन खरीदने के बहाने बुलाकर आटोमोबाइल कर्मचारी से लूट
शहडोल वाहन खरीदने के बहाने बुलाकर आटोमोबाइल कर्मचारी से लूट
डिजिटल डेस्क,शहडोल। चार पहिया वाहन खरीदने के लिए बुलाकर कर्मचारी के साथ लूट कर दी गई। यह घटना थाना धनपुरी अंतर्गत बंगवार कालोनी के पास 26 फरवरी को हुई।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथ एक महिला व एक पुरुष की तलाश की जा रही है। अनूपपुर जिले में आटोमोबाइल में कर्मचारी सरीफ खान 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 धनपुरी को गीता तिवारी निवासी बंगवार कालोनी ने फोर व्हीलर (छोटा हाथी) खरीदने को कहकर फोन से बुलाया। वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 डी 7518 से अकेले बंगवार कालोनी के पास ग्राउण्ड में शाम 7 बजे पहुंचा।
वहीं पर गीता तिवारी व उसका एक साथी (पुरूष), एक औरत मिले और मारपीट कर मोटर सायकल व पर्स में रखे 970 रुपए, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम लूटकर फरार हो गए। सूचना पर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 392, 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अन्दर आरोपी चांदनी शेख 43 वर्ष निवासी हरिपुर थाना कटुआ जिला बर्दमान (बंगाल) हाल सेक्टर 21 दिल्ली को धनपुरी यात्री प्रतिक्षालय से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने गीता तिवारी व उसके पुरुष साथी के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया। चांदनी के कब्जे से लूटी गई मोटर सायकल व हिस्से में मिली रकम 310 रुपए बंगवार कालोनी तालाब के पास से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी गीता तिवारी व उसका साथी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये ईनाम घोषित किया गया है।