खुलासा... पुरानी रंजिश ने गला रेंतकर की थी हत्या
छिंदवाड़ा खुलासा... पुरानी रंजिश ने गला रेंतकर की थी हत्या
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।पांढुर्ना के बेलोना मार्ग पर अम्बाड़ाखुर्द के समीप बंद गिट्टी खदान के गड्ढे में भरे पानी में शनिवार को महाराष्ट्र नरखेड़ के जलालखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दिदरगांव निवासी २३ वर्षीय गौरव पिता भाऊराव धनोरकर मिला था। हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने महाराष्ट्र नरखेड़ के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उस्तरे से गला रेंतकर गौरव की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पत्थर से बांधकर गड्ढे में फेंक दिया था।
एसडीओपी रोहित लखारे और टीआई केएस परते ने बताया कि हत्या का मास्टर माइंड नरखेड़ के तिनखेड़ा निवासी २६ वर्षीय कुनाल पिता अरूणराव बाबुलकर और गौरव आपस में परिचित थे। कुनाल शराब पीने गौरव के गांव की एक महिला के पास आता था। गौरव की इस महिला से नजदीकी थी। महिला से कुनाल की नजदीकी बढऩे लगी थी। इससे नाराज गौरव ने कुनाल से विवाद किया था। गौरव अक्सर कुनाल से गाली-गलौच करता था। इस बात से नाराज कुनाल ने अपने साथी जलालखेड़ा के ग्राम मोहगांव निवासी राजेश पिता रामाजी उईके (22) और जलालखेड़ा के ग्राम दिदरगांव निवासी रोशन पिता जनकराम सरयाम(20) के साथ मिलकर हत्या का षडय़ंत्र रचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में बड़चिचोली चौकी प्रभारी आशीष भीमटे, नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी दिनेश बघेल समेत पुलिस टीम शामिल है।
मुर्गा पार्टी का झांसा देकर अपने साथ लाए थे गौरव को-
५ जुलाई को गौरव घर से पैदल निकला था। आरोपियों ने गौरव को शराब और मुर्गा पार्टी का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया। दो बाइक पर सवार युवकों ने रास्ते में शराब खरीदी और पांढुर्ना के समीप घटनास्थल पर पहुंचे थे। रास्ते में आरोपियों ने उस्तरा और चाकू भी खरीदा था। यहां गौरव को अधिक शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने घटनास्थल से कुछ दूर रहने वाले एक किसान से खराब बाइक को खींचने का बहाना कर रस्सी ली थी। इसी रस्सी के सहारे आरोपियों ने गौरव का शव पत्थरों से बांधकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था।