इस साल चना का रिकार्ड उत्पादन, बढ़ाना पड़ सकता एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य 

महाराष्ट्र इस साल चना का रिकार्ड उत्पादन, बढ़ाना पड़ सकता एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 17:20 GMT
इस साल चना का रिकार्ड उत्पादन, बढ़ाना पड़ सकता एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य 

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अमित कुमार, प्रदेश में फसल सीजन साल 2022-23 में चना का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है। इससे राज्य सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से चना खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने की नौबत आ सकती है। लगभग एक महीने में 23 लाख लाख 91 हजार 423 क्विंटल चना खरीदा जा चुका है। 

प्रदेश के विपणन विभाग के एक अधिकारी ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि नाफेड ने इस सीजन में 81 लाख 9 हजार क्विंटल चना खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन कृषि विभाग के तीसरे संभावित अनुमान के अनुसार 39.39 लाख मीट्रिक टन चना का उत्पादन हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर चना खरीदने के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चुना उत्पादन का पूरा आंकड़ा मिलने के बाद ही यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि राज्य में किसानों से एमएसपी की दर 5 हजार 335 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार चना खरीद की जा रही है। 

चना बेचने वाले 5 लाख 82 हजार किसान 

चना बेचने के लिए 5 लाख 82 हजार 828 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 1 लाख 20 हजार 705 किसान खरीद केंद्रों पर चना बेच चुके हैं। राज्य में बीते 15 मार्च से चना खरीद शुरू है। आगामी 14 जून तक चना खरीद शुरू रहेगी। अधिकारी ने बताया कि विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन, महाकिसान, महाकिसान संघ, महास्वराज्य, महाएफपीसी सहित कुल सात किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) को चना खरीद केंद्र मंजूर किए गए हैं। राज्य में 610 खरीद केंद्रों पर चना खरीद शुरू है। 

बीते साल 3976 करोड़ रुपए की हुई थी चना खरीदी

विपणन विभाग के अनुसार बीते साल 2021-22 में 76.03 लाख क्विंटल चना खरीद हुई थी। सरकार ने किसानों से 3976 करोड़ 38 लाख रुपए का चना खरीदा था। पिछले साल 68.92 लाख क्विंटल चना खरीद का लक्ष्य था। इसके बाद में चना खरीद के लक्ष्य को बढ़ाकर 77.64 लाख क्विंटल किया गया था। खरीद केंद्रों पर चना बचने के लिए 5 लाख 10 हजार 11 किसानों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 4 लाख 12 हजार 788 किसानों ने चना बेचा था। किसानों से प्रति क्विंटल 5 हजार 230 रुपए की दर पर चना खरीद की गई थी। 

Tags:    

Similar News