राणे ने कहा- मुझे ज्यादा इंतजार की आदत नहीं, जल्द बनूंगा मंत्री

राणे ने कहा- मुझे ज्यादा इंतजार की आदत नहीं, जल्द बनूंगा मंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-05 14:40 GMT
राणे ने कहा- मुझे ज्यादा इंतजार की आदत नहीं, जल्द बनूंगा मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने विश्वास जताया है कि नए साल में वे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल में नजर आएंगे। शुक्रवार को अपने गृहक्षेत्र सिंधुदुर्ग में उन्होंने कहा कि मुझे देर तक इंतजार करने की आदत नहीं है। राणे ने बताया कि महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी अपने मित्र दल भाजपा के साथ मिलकर सिंधुदुर्ग की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटे हैं। इनमें से एक सीट कणकवली से राणे के बेटे नितेश राणे कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए हैं। जबकि सावंतवाडी और कुडाल सीट पर शिवसेना का कब्जा है। 2014 के विधानसभा चुनाव में राणे कुडाल से चुनाव हार गए थे। उनके बड़े बेटे निलेश राणे को भी सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी लोकसभी सीट से हार का सामना करना पड़ा था। मंत्री बनाए जाने के सवाल पर राणे ने कहा कि जल्द ही मैं मंत्री बन जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुझे लंबे इंतजार की आदत नहीं है।

गुजरात चुनाव की वजह से टल गया था विस्तार

कांग्रेस छोड़ एनडीए का दामन पकड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे जल्द मंत्री बन सकते हैं। इसके पहले राणे ने दावा किया था कि वो दिसंबर समाप्त होने से पहले मंत्री बनेंगे। फड़नवीस मंत्रिमंडल का विस्तार काफी समय से टल रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने नवम्बर में मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही थी। लेकिन गुजरात चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया था। राणे के इस्तीफे से रिक्त सीट के लिए हुए उपचुनाव में राणे चाह कर भी नहीं खड़े हो सके थे। क्योंकि चुनाव जीतने के लिए शिवसेना की मदद जरूरी थी। हालांकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता का कहना है कि शिवसेना ने राणे की उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया था। बता दें कि राणे ने इसी साल कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। इसके बाद ही उन्होम महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी  
    

Similar News