रेलवे की सेफ्टी ऑडिट टीम ने परखी रेल संचालन की सुरक्षा व्यवस्था
सतना रेलवे की सेफ्टी ऑडिट टीम ने परखी रेल संचालन की सुरक्षा व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, सतना। रेलवे की जोन और मंडल की सेफ्टी ऑडिट टीम शुक्रवार को कटनी से सतना रेलवे जंक्शन पर टे्रनों के परिचालन से जुड़े बिन्दुओं को लेकर गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां पर कमी मिली उसेे ठीक कराने के निर्देश दिए है। सेफ्टी ऑडिट टीम का नेतृत्व पीसीएसओ एसपी माही कर रहे थे। टीम मेंं सीपीटीएम आनन्द कुमार, सीईडीई सुरेश कुमार, सीएमई प्लानिंग आशीष कुलहरा, सीपीडीई दिनेश चन्द्र गुप्ता व मंडल की टीम के साथ रेलवे टै्रक, रोहारी ब्रिज, टीएसएस भदनपुर, रेलवे फाटक क्रमांक 378, 380, कर्व लाइन, सिग्नल सिस्टम, आरआरआई, लोको लॉबी समेत टे्रनों के परिचालन से जुड़े सुरक्षा की जांच की। सेफ्टी ऑडिट टीम ने यह भी देखा कि मंडल और जोन के अधिकारी शेड्यूल निरीक्षण करते हैं कि नहीं उन पहलुओं की भी जांच की। वहीं रनिंग रूम में पीसीएसओ एसपी माही, सीपीटीएम आनन्द कुमार एडीआरएम अमितोज बल्लभ, सीनियर डीईएन एसके प्रजापति ने पौधरोपण किया।
सीबाईएम और टीआई पर भड़के एडीआरएम:-
सतना जंक्शन की लॉबी में ब्रीथ एनालाइजर से टे्रनमैनजरों द्वारा साइन-इन और साइन ऑफ कराने में लापरवाही करने पर एडीआरएम अमितोज बल्लभ ने डिप्टी सीबाईएम पीके मिश्रा और रेल यातायत टीआई नारेन्द्र सिंह पर भड़क गए। एडीआरएम ने कहा कि ट्रेन मैनेजर कहीं के लार्ड साहब हैं क्या, जिससे वे 30 मिनट पहले ड्यूटी क्यों नहीं आते हंै, ड्यूटी के बाद साइन ऑफ क्यों नहीं करते हैं ? लोकोलॉबी में जांच करने की जिम्मेदारी सीबाईएम और रेल यातायात टीआई की होती है। उनके द्वारा लगभग का आकड़ा बताने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। इसके बाद पीसीएसओ लोको लॉबी से सीधे परख स्पेशल टे्रन में पहुंच गए, किसी को भनक नहीं लगी, उधर एडीआरएम प्लेटफार्म में इधर-उधर देख फिर वे भी परख स्पेशल टे्रन में गए।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएसटीई को. विराट गुप्ता, सीनियर डीईई अशुतोष पांडेय, सीनियर डीईएन सुनील कुमार प्रजापति, एसके सिंह एसडीएमई , डीओएम आलोक चतुर्वेदी, स्थानीय रेल अधिकारियों में एडीईएन राजेश पटेल, एडीईएन आरपी मीणा, एरिया मैनेजर आशीष रावलानी, एडीएमई कमरान अहमद, एडीएसटी अतुल त्रिपाठी प्रभारी स्टेशन प्रबंधक आरके शुक्ला और अन्य सभी डिपो इंचार्ज निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।