रैगांव विधानसभा उपचुनाव- 14 सौ जवान कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान

30 अक्टूबर को मतदान  रैगांव विधानसभा उपचुनाव- 14 सौ जवान कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-28 09:12 GMT
रैगांव विधानसभा उपचुनाव- 14 सौ जवान कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान

डिजिटल डेस्क सतना। रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा, इसके लिए 14 सौ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मैदान में उतारे जाएंगे, जिनमें 1 एडिशनल एसपी, 5 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर के साथ जिला पुलिस, विशेष सशस्त्र बल, सेंट्रल पैरामिलिट्री के जवान होमगार्ड के सैनिक और विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बल की 6 कंपनी (600 जवान) उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें बीएसएफ की 4, सीआरपीएफ और एसएएफ की 1-1 कंपनी यहां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा जबलपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली और सतना पुलिस के 300 जवान, होमगार्ड के 150 सैनिक, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और वन विभाग के 325 विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही हैं। वहीं नियमित रूप से जिला मुख्यालय में मौजूद एसएएफ की 14वीं बटालियन के 60 जवान भी चुनाव क्षेत्र में भेजे जाएंगे।
100 पेट्रोलिंग मोबाइल ----
चुनाव क्षेत्र में 44 सेक्टर, 22 जोनल और 12 थाना मोबाइल और 5 उडऩदस्ता के अलावा पुलिस के 19 और अन्य दस्ते भी सक्रिय किए गए हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभार डीएसपी रैंक के अधिकारी संभालेंगे। मतदान के 24 घंटे पूर्व से पन्ना और बांदा बार्डर पर फिक्स प्वाइंट लगाकर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोका जाएगा।  
विशेष पुलिस अधिकारियों को दिए परिचय पत्र —-
चुनाव ड्यूटी के लिए चिन्हित किए गए 250 विशेष पुलिस अधिकारियों को बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन में बुलाकर परिचय पत्र वितरित किए गए, साथ ही तैनाती की जगह और टीम के संबंध में अवगत कराया गया। आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक बूथ में पुलिस दस्ते के साथ 1-1 एसपीओ को भेजा जाएगा।
ैफैक्ट फाइल —-
कुल जवान- 1400
सेंट्रल एवं स्टेट पैरामिलिट्री की 6 कंपनी (600 जवान)
जिला पुलिस- 300
होमगार्ड- 150
विशेष पुलिस अधिकारी- 325
पेट्रोलिंग वाहन- 100 
 

Tags:    

Similar News