मांजे में फंसा अजगर, सर्जरी कर पेट से निकालना पड़ा , सेमिनरी हिल्स ट्रांजिट सेंटर में हुआ उपचार

मांजे में फंसा अजगर, सर्जरी कर पेट से निकालना पड़ा , सेमिनरी हिल्स ट्रांजिट सेंटर में हुआ उपचार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-22 09:49 GMT
मांजे में फंसा अजगर, सर्जरी कर पेट से निकालना पड़ा , सेमिनरी हिल्स ट्रांजिट सेंटर में हुआ उपचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मांजा से पशु पक्षी की जान खतरे में है। आए दिन मांजे के कारण हो रही घटनाएं सामने आ रही है  बावजूद इसके लोग पतंगबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। मांजे के कारण बुरी तरह से घायल अजगर को उपचार के लिए सेमिनरी हिल्स स्थित ट्राजिंट सेंटर लाया गया। सर्पमित्र ने हजारी पहाड़ इलाके में अजगर को घायल अवस्था में पाया था और उसे सेंटर लेकर आए थे। ट्राजिंट सेंटर के डॉक्टर मयूर काटे ने बताया कि अजगर जबड़े के पास से दो फुट तक बुरी तरह से मांजे में फंसा था। ऐसा लगता था कि अजगर पेड़ पर चढ़ने के दौरान वह बुरी तरह से मांजे में फंस गया। सेंटर में उसका उपचार किया गया। यहां तक कि उसके पेट में भी मांजा था, जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया। सेंटर के डॉ मयूर काटे, डॉ बिलाल अली, डॉ तिस्ता तोशे और उनकी टीम ने अजगर का उपचार किया।

 

 

 

Tags:    

Similar News