अब तक 3.50 लाख मीट्रिक टन की खरीदी, पिछले वर्ष का आंकड़ा पार

खरीदी के लिए किसानों के पास आज अंतिम मौका अब तक 3.50 लाख मीट्रिक टन की खरीदी, पिछले वर्ष का आंकड़ा पार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसान जो किसी कारणवश केन्द्रों तक नहीं पहुंच सके हैं। उनके लिए आज 16 जनवरी तक मौका है। जिले में अब तक 3.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। पिछले वर्ष से यह पांच प्रतिशत अधिक है। जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 39 हजार 586 किसानों से 3 लाख 52 हजार 266 मीट्रिक टन धान उपार्जन किया जा चुका है।

जो पिछले साल की तुलना में 105.39 फीसदी है। उपार्जित धान का किसानों को अब तक 339 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन मामले में जिले की सभी तहसीलों में से बहोरीबंद तहसील अव्वल है। यहां के 9 हजार 706 किसानों ने 90 हजार 972 मीट्रिक टन धान बेची है। जबकि कटनी तहसील के 3 हजार 492 किसानों से 36 हजार 875 मीट्रिक टन, बड़वारा तहसील की 4 हजार 747 किसानों से 35 हजार 426 मीट्रिक टन तथा बरही तहसील के 4 हजार 322 किसानों से 38 हजार 714 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।

इसके अलावा ढीमरखेड़ा तहसील के 6 हजार 642 किसानों से 52 हजार 760 मीट्रिक टन और रीठी तहसील के 5 हजार 55 किसानों से 47 हजार 131 मीट्रिक टन धान तथा विजयराघवगढ़ तहसील के 3 हजार 762 किसानों से 31 हजार 895 मीट्रिक टन तथा स्लीमनाबाद तहसील की 1 हजार 860 किसानों ने 17 हजार 214 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर बेचा है।

 

Tags:    

Similar News