शहर के पौनांग तालाब में साढ़े तीन करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण की तैयारी

शहडोल शहर के पौनांग तालाब में साढ़े तीन करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-17 13:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पौनांग तालाब में पांच तालाबों को मिलाकर लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण की तैयारी है। बुधवार को कलेक्टर वंदना वैद्य, नपाध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सीएमओ अमित तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी तालाब पहुंचे और प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की। बताया कि सौंदर्यीकरण में मेढ़ पर पाथवे से लेकर हरियाली व चौपाटी विस्तार सहित अन्य निर्माण की तैयारी है।

इधर, मोहनराम तालाब में पीपल का पेड़ सूखा, पानी भी गंदा

शहर के ऐतिहासिक मोहनराम तालाब में कुछ वर्ष पहले ही नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया गया था। अब यहां पीपल के पेड़ के सूख जाने के साथ ही तालाब का पानी गंदा हो गया है। नागरिकों ने बताया कि जरुरी स्थान पर नागरिक सुविधाओं के साथ ही बेहतर व्यवस्था के बजाए नगर पालिका का ध्यान निर्माण कार्यों पर ज्यादा होता है। कई निर्माण पर पूर्व में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए हैं।
 

Tags:    

Similar News