विद्यार्थियों के आंदोलन के पीछे साजिश होने की आशंका, जांच के आदेश
महाराष्ट्र विद्यार्थियों के आंदोलन के पीछे साजिश होने की आशंका, जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे- पाटील ने विद्यार्थियों के आंदोलन के पीछे साजिश होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस बीते दो दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल किए गए उकसावे भरे संदेश की जांच करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि किसी संगठन ने जानबूझकर विद्यार्थियों का भड़काया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर राज्य के कई हिस्सों में विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए। मुंबई के धारावी इलाके में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के घर के बाहर भी हजारों विद्यार्थी आंदोलन करने पहुंच गए। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। मुंबई सहित नागपुर, औरंगाबाद व पुणे में सैकड़ों छात्र अचानक सड़कों पर उतर आए। स्थानीय पुलिस आयुक्त प्रणय अशोक ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए धारावी के अशोक मिल कंपाउंड में बड़ी संख्या में विद्यार्थी जमा हो गए थे। विद्यार्थियों का कहना है कि जब पूरे साल पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए।