थानेदार ने पीटा!, किसान ने एसपी से कर दी शिकायत

यवतमाल थानेदार ने पीटा!, किसान ने एसपी से कर दी शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 12:46 GMT
थानेदार ने पीटा!, किसान ने एसपी से कर दी शिकायत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। उमरखेड़ के थानेदार अमाेल मालवे ने एक विवाद के मामले में किसान को थाने बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की। यह घटना सोमवार के सुबह की बताई जाती है। जांच के नाम पर किसान को थाने बुलाकर उसकी पिटाई का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उमरखेड़ तहसील का ग्राम खरूस (बु.)निवासी किसान आनंद वानखेडे ने जिला पुलिस अधीक्षक डा. दिलीप भुजबल को भेजे गए ज्ञापन में की है। जानकारी के अनुसार आनंद वानखेडे का उसके गांव के ही निवासी अवधुत वानखेडे से खेत में जाने के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से 24 अक्टूबर को उमरखेड़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।
 इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाकर थानेदार मालवे ने मारपीट करने की शिकायत आनंद वानखेडे ने दी है। 

आरोप बेबुनियाद 

अमोल मालवे, थानेदार ने कहा कि खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद की शिकायत मिली थी। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर विवाद खत्म करने को कहा गया। किसी की पिटाई नहीं की। किसान के आरोप बेबुनियाद है।

 

Tags:    

Similar News