मामला दर्ज, बोले - क्या हुआ उद्धव भी तो लहराते हैं तलवार
जन्मदिन पर रथयात्रा निकाल फंसे आजमी मामला दर्ज, बोले - क्या हुआ उद्धव भी तो लहराते हैं तलवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जन्मदिन के जश्न के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने और तलवार लहराने के आरोप में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी समेत 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आजमी ने रविवार की रात महानगर के शिवाजी नगर, गोवंडी इलाके में जन्मदिन का जश्न मनाया था। आजमी मानखुर्द शिवाजी नगर इलाके से ही विधायक हैं। उनके साथ जश्न में उनके 30 से ज्यादा समर्थक मौजूद थे।
पुलिस तब हरकत में आई जब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया जिसमें आजमी रथ पर सवार दिख रहे थे और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। सड़क पर रथयात्रा के दौरान आजमी तलवार लहराते भी दिखे। पुलिस के मुताबिक आजमी के जन्मदिन के मौके पर रविवार सवा पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का उल्लंघन किया गया।
यही नहीं इस दौरान आजमी के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता फवाद खान उर्फ आजमी ने बिना इजाजत लोगों के बीच तलवार लहराई। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर गायके के मुताबिक मामले में आजमी समेत 18 लोगों के खिलाफ कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों के उल्लंघन और अवैध रूप से तलवार लहराने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, 269 के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
उद्धव भी लहराते हैं तलवारः आजमी
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि जो तलवार उन्होंने लहराई थी वह धारदार नहीं थी। वह केवल दिखावे के लिए थी। आजमी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी स्टेज पर तलवार लहराते देखा है। आजमी ने कहा कि हमने जन्मदिन के जश्न के दौरान केक नहीं काटा और जुटाए गए पैसों से राज्य के बाढ़ प्रभावितों की मदद का फैसला किया है।