पुलिस के धमकते ही भागने लगे इधर-उधर, 10 जुआरी रंगेहाथ पकड़ाए
पुलिस के धमकते ही भागने लगे इधर-उधर, 10 जुआरी रंगेहाथ पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर । शीला नगर में गार्डन के पास बंटी के सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। दस लोगों को खायवाली करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से नकदी समेत अन्य माल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सट्टा अड्डा संचालक अनवर उर्फ बंटी अब्दुल रशीद (36) शीला नगर, अहमद अली (43) गोरेवाड़ा, शेख जहीर (30) कुतुबशाह नगर, सलमान खान (28) कुतुबशाह नगर, मिथुन कुलमेथे (38) बोरगांव, शेख अफसर (20) कुतुबशाह नगर, रजत चौहान (25) दशरथ नगर, विक्की पारवे (32) पटेल नगर, किरण कोकोडे (44) दशरथ नगर और गुलाम मोहम्मद दशरथ नगर निवासी है। शुक्रवार की दोपहर को संबंधित थाने के दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि शीला नगर स्थित गार्डन के पास कुछ लोग कल्याण नामक सट्टा पट्टी पर लोगों से रुपए लेकर सट्टे की खायवाली कर रहे हैं। इसकी गंभीरता से परिसर को घेर लिया गया।
छापमार कार्रवाई के दौरान सट्टा अड्डे का संचालक अनवर जो सट्टे के धंधे में बंटी नाम से कुख्यात है उसको और उक्त लोगों को दबोच लिया गया है। आरोपियों से परिसर की महिलाएं त्रस्त थीं। गार्डन के पास से आवागमन करने वाली महिलाओं से छींटाकसी की जा जाती रही है। इस बीच आरोपियों के कब्जे से नकद 13 हजार 300 रुपए, दो मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल, सट्टा पट्टी लिखे हुए कागज आदि समेत कुल 1 लाख 18 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है। जोन क्र. उपायुक्त विनीता शाहू, सहायक उपायुक्त रेखा भवरे, निरीक्षक सुनील गागुर्डे को सूचना दी गई। इसके बाद उपनिरीक्षक राजेंद्र घुगे, उपनिरीक्षक साजिद अहमद, विजेंद्र यादव, रेमंड जेम्स आदि ने कार्रवाई की है।