होली से पूर्व तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस के हाथ लगी 1.75 लाख की शराब

सतना होली से पूर्व तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस के हाथ लगी 1.75 लाख की शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-17 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। होली पर शराब के अवैध व्यापार को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 24 घंटों के दौरान 1 लाख 75 हजार की 341 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई अमरपाटन में की गई, जहां थाना प्रभारी संदीप भारतीय को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की पिकअप में ताला की तरफ से शराब की बड़ी खेप आ रही है, लिहाजा कुम्हारी गांव के पास पहुंचकर नाकाबंदी की गई, तभी वाहन क्रमांक एमपी 35 जीए- 1258 तेजी से आता दिखाई दिया, मगर बेरिकेट देखकर चालक ने गाड़ी पहले ही रोक दी और उतरकर जंगल की तरफ भाग निकला, जिसका पीछा किया गया मगर वह हाथ नहीं आया। 
पॉलीथिन और प्लास्टिक के ड्रम के पीछे छिपाई थी खेप —-
पिकअप की तलाशी लेने पर पीछे का हिस्सा पीले रंग की पॉलीथिन से ढंका मिला, जिसको हटाने पर आधे भाग में प्लास्टिक के ड्रम रखे पाए गए तो अंदर की तरफ 17 पेटी (850 पाव) अंग्रेजी शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए निकाली गई, जबकि गाड़ी की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई। मदिरा और वाहन थाने लाकर अज्ञात आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी की गई। पिकअप वाहन का रजिस्ट्रेशन परषोत्तम बेल्दार पुत्र सिद्धा, निवासी जमरेगंज, थाना गुनौर, जिला पन्ना, के नाम पर है, पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ महिला उपनिरीक्षक अभिलाषा नायक, प्रीतम सिंह, केपी वर्मा, उमाशंकर पांडेय, एएसआई आरपी वर्मा, आरक्षक रामकरण प्रजापति, आशीष रावत और संतोष पटेल ने अहम भूमिका निभाई। 
यहां भी की गई कार्रवाई —-
रामनगर टीआई रोहित यादव ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात को ग्राम देवरी में कमलेश पुत्र गणेश जायसवाल 35 वर्ष, के घर में दबिश देकर तलाशी ली, तो पीछे की तरफ कंडों के ढेर के नीचे प्लास्टिक के 4 डिब्बों में भरी 58 लीटर देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 11 हजार 600 रुपए थी। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मैहर पुलिस ने मंगलवार शाम को चौरसिया मोहल्ला निवासी श्रीराम चौरसिया के कटिया-तिघरा स्थित खेत पर बने घर में छापा मारकर 50 हजार की 72 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर ली, मगर आरोपी पकड़ में नहीं आया। जबकि अमरपाटन पुलिस ने इटमा नदीतीर में दुधिया नाला के पास घेराबंदी कर बिना नम्बर की बाइक पर प्लास्टिक की बोरी में 58 लीटर देशी शराब ले जा रहे आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र रामकिशोर 20 वर्ष, निवासी कंचनपुर थाना देहात, को पकड़ लिया। जब्त मदिरा की कीमत 11 हजार 600 रुपए निकाली गई, जबकि बाइक का मूल्य 80 हजार रुपए बताया गया।

Tags:    

Similar News