पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ की एफआईआर
बस जलाने वालों की शिनाख्त नहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ की एफआईआर
डिजिटल डेस्क,सिवनी। भोमा के पास बुधवार को बस जलाने के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस ने दूसरे दिन तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 435,427,34 का मामला दर्ज कर लिया है। बस की टक्कर से मृत हुए जगदीश परिहार के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बस कौन चला रहा था उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बस मालिक को तलब किया है।पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम को नंदन ट्रेवल्स की बस की टक्कर से बाइक सवार माहुलझिर निवासी जगदीश परिहार की मौके पर मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने ही बस में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी और बाद में उसमें आग लगा दी थी।
दूसरी घटना
सिवनी मंडला मार्ग पर बस जलाने की तीन साल के भीतर की यह दूसरी घटना है। इसके पहले 10 सितंबर 2019 को कान्हींवाड़ा के पास बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई थी तब भी गुस्साए लोगो ने बस में आग लगा दी थी। इसके अलावा 21 दिसंबर 2016 को बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा के पास तकनीकि समस्या के कारण चलती बस में आग लग गई थी।हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी।
कड़ी कार्रवाई की जाए
भोमा में दोपहिया वाहन चालक की बस से टकराने से हुई मौत के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा बस को आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग प्राइवेट बस एसोसिएशन द्वारा की गई है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तेजबलि सिंह का कहना है कि एसोसिएशन दु:खी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है, लेकिन घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा बस को आग के हवाले करना चिंता का विषय है।
सिंह के अनुसार कोई भी बस चालक किसी राहगीर को जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त नहीं करता और अनेक ऐसी घटनाओं के दौरान बस संचालकों ने परिजनों को सहायता भी पहुंचाई है लेकिन बस जलाने की घटना से विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है, अत: जिला प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।